Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी

Social Share

लखनऊ, 5 जनवरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सडक परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां एक समारोह में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर 4,200 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

राजनाथ सिंह ने इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में भी दस हजार करोड़ से भी अधिक राशि की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल राजधानी लखनऊ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का विकास होगा।

यह एक्सप्रेसवे आर्थिक कॉरिडोर के रूप में काम करेगा : राजनाथ

रक्षा मंत्री लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का महत्व बताते हुए कहा कि यह आर्थिक कॉरिडोर के रूप में काम करेगा और उत्तर प्रदेश रक्षा कॉरिडोर के अंतर्गत लखनऊ और कानपुर के लिए ठोस आधार के रूप में काम करेगा। इसके पूरा हो जाने से दोनों शहरों के बीच यात्रा केवल 40 मिनट में पूरी हो जाएगी।

कानपुर में राष्‍ट्रीय राजमार्ग की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

निति‍न गडकरी ने भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर 26,778 करोड़ रुपये लागत की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोर्कापण किया। उन्होंने कानपुर में राष्‍ट्रीय राजमार्ग की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा दिल्‍ली-अमृतसर-कटरा एक्‍सप्रेसवे और राष्‍ट्रीय राजमार्ग अमृतसर-घोमन टांडा परियोजना की वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से आधारशिला रखी।

बाद में गडकरी ने लखनऊ के अमौसी में 16 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारिशला रखी। इस पर 7,410 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Exit mobile version