Site icon hindi.revoi.in

राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश को फिर किया आगह, कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, रोका गया है

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों के साथ-साथ उनके संरक्षकों को दो टूक संदेश दिया है कि नया भारत दृढ़ निश्चयी है और अब वह आतंकवाद का जवाब ताकत तथा रणनीति से देगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की नीति में बदलाव सैनिकों की बेजोड़ वीरता और समर्पण का परिणाम है।

रक्षा मंत्री सिंह ने शुक्रवार को उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान में सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने में सशस्त्र बलों तथा खुफिया एजेंसियों की सटीकता, समन्वय और साहस की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के प्रति भारत की नीति में बदलाव इस बेजोड़ वीरता और समर्पण का परिणाम है।

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि सीमा पार के आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के लिए एक चेतावनी बताया कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर इसकी एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

उन्होंने आगाह करते हुए कहा ,“ मैं अपने पड़ोसी देश को यह बताना चाहता हूं। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे रोका गया है। ” सिंह ने सैनिक के जीवन को साहस और बलिदान का प्रतीक बताते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा सशस्त्र बलों द्वारा मातृभूमि के लिए दी गई सेवाओं का ऋणी रहेगा।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘बड़ाखाना’ में रक्षा मंत्री ने जवानों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने सैनिकों के जीवन में शक्ति और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा,“ यदि आप मजबूत हैं, तो हमारी सीमाएं मजबूत होंगी। जब सीमाएं मजबूत होंगी, तो भारत मजबूत होगा।”

इस अवसर पर खुखरी नृत्य, भांगड़ा, कलारी पट्टू और झांझ पटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version