Site icon hindi.revoi.in

राजनाथ ने फ्रांस के रक्षा मंत्री लेकोर्नू के साथ पेरिस में की ‘सार्थक’ बैठक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है और दोनों देश इन्हें ‘नई ऊंचाइयों’’ पर ले जाने को लेकर उत्सुक हैं। रक्षा मंत्री सिंह ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पेरिस में बातचीत करने के बाद यह बात कही। उन्होंने लेकोर्नू के साथ बैठक को ‘बेहतरीन’ बताया।

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबस्टियन लेकोर्नू के साथ पेरिस में मुलाकात बेहतरीन रही। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी वर्षों में और प्रगाढ़ हुई है और आज यह पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। हम इस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर उत्सुक हैं।’

रक्षा मंत्री रोम की यात्रा पूरी करके मंगलवार को पेरिस पहुंचे थे और बुधवार को पेरिस के पास स्थित फ्रांसीसी कम्पनी सफरान के जेट इंजन विनिर्माण केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा।  गेनेविलियर्स स्थित इस प्रतिष्ठान का राजनाथ सिंह का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है कि सफरान एक बड़ी परियोजना के तहत भारत में एक लड़ाकू विमान इंजन का मिलकर विकास करने पर विचार कर रहा है।

 

सिंह ने पेरिस में शीर्ष फ्रांसीसी रक्षा कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक समूह के साथ भी बातचीत की और उन्हें भारत में रक्षा साजोसामान के सह-विकास और सह-उत्पादन के लाभों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि इन्हें अन्य देशों में निर्यात किया जा सकता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने पेरिस के पास गेनेविलियर्स में सफरान इंजन डिवीजन के आर एंड डी केंद्र का दौरा किया और एयरो-इंजन प्रौद्योगिकी में हो रहे नवीनतम विकास को देखा।

Exit mobile version