Site icon hindi.revoi.in

मुंबई के सबसे बड़े सफाई अभियान में शामिल हुए राजकुमार राव, कहा- सबसे ज्यादा श्रेय हमारे पीएम मोदीजी को जाता है

Social Share

मुंबई 29 सितम्बर (पीटीआई)।  प्रसिद्ध जुहू बीच पर शुक्रवार को सबसे बड़े सफाई अभियान ‘क्लीनथॉन टू प्वाइंट ओ’ का आयोजन किया गया। कुछ बॉलीवुड कलाकार भी इस नेक पहल में शामिल हुए। इसकी शुरुआत अभिनेता राजकुमार राव से हुई, जिन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की अपनी पहल का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया।

हाल ही में फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में अभिनय करने वाली 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बताया कि कैसे फिल्मी सेट पर बॉलिवुड और ईको-फ्रैंडली बन रहा है। अभिनेत्री सैयामी खेर ने कहा कि कोई भी कम से कम इतना तो कर ही सकता है कि सुबह थोड़ा जल्दी उठकर अभियान में शामिल हो। अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि ये करना, फिल्मों में किए गए सभी कामों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। “क्लीनथॉन टू प्वाइंट ओ” दिव्यज फाउंडेशन का एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसकी अध्यक्षता अमृता फड़नवीस और भामला फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ भामला करते हैं।

अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि, “ये बहुत महत्वपूर्ण पहल है कि हम अपने बीच को क्लीन रख रहे हैं। क्योंकि मैं यहां पर खुद भी बहुत आता हूं वॉक के लिए। मैं और पत्रलेखा बहुत आते हैं। तो बहुत अच्छा लगता है जब भी मैं आता हूं और बीच को साफ देखता हूं तो। आज मुझे मौका मिला कि यहां आकर मैं खुद उसमें हिस्सा ले सकूं। मुझे लगता है कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, जिन्होंने ये स्वच्छ भारत का अभियान शुरू किया और भामला फाउंडेशन, अमृता मैम, दिव्यज फाउंडेशन, आशीफ सर, बहुत ही महत्वपूर्ण है और मैं चाहूंगा कि हम सब बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लें।”

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बताया कि, “समय के साथ फिल्मों की शूटिंग के तरीकों में बहुत बदलाव आया है। हमने द ग्रेट इंडियन फैमिली को महामारी के दौरान, दो लॉकडाउन के बीच शूट किया। ये देखना अद्भुत था कि सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे थे। सभी सावधानियां बरती जा रही थीं। सब कुछ अच्छे से व्यवस्थित था। हमने ये सुनिश्चित किया कि हम अपने आसपास कुछ भी बेकार नहीं छोड़ रहे थे। जो कुछ भी रीसाइकल किया जाना था, उसे उन चीज़ों से अलग किया जा रहा था जो खाद बनाने योग्य थीं। फिल्म उद्योग में ये छोटे-छोटे बदलाव आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये और भी ज्यादा आएंगे।”

Exit mobile version