Site icon hindi.revoi.in

सारण से नामांकन के बाद बोले राजीव प्रताप रूडी – बिहार में कोई मुकाबला नहीं, सभी 40 सीटें जीत रहा भाजपा गठबंधन’

Social Share

सारण, 2 मई। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बिहार के सारण लोकसभा सीट पर गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद दावा किया कि बिहार में भाजपा का एकतरफा परचम लहरा रहा है और विपक्ष के महागठबंधन को एनडीए सभी 40 सीटों पर हराएगा। भाजपा नेता रूडी ने विपक्ष का दावा खारिज करते हुए कहा कि बिहार में चुनावी परिणाम सभी को पहले से पता हैं क्योंकि भाजपा के नेतृत्व में राजग गठबंधन राज्य की सभी 40 सीटें जीतने की राह पर है।

पेशे से पायलट रहे राजीव प्रताप रूडी सारण से अपना नामांकन दाखिल करने जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां पर्चा भरने के बाद उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​मैं देख सकता हूं, बिहार में कोई चुनाव नहीं है क्योंकि हम राज्य की सभी 40 सीटें जीतने की राह पर हैं और भाजपा देशभर में 400 सीटें पार करने जा रही है।’

पूर्व सांसद ने कहा, ‘मैंने आज सारण से अपना नामांकन दाखिल किया। यहां के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा देखना चाहते हैं और ऐसा होने के लिए वे बिहार की सभी सीटों पर अच्छे अंतर से भाजपा उम्मीदवारों को चुनेंगे।’

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य से है रूडी का मुकाबला

हालांकि रूडी को राजद नेता और पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के रूप में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ रहा है। रूडी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद के परिजनों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने वर्ष 2014 में सारण से लालू यादव की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हराया था, वहीं 2019 के चुनाव में उन्होंने लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को हराया था।

2019 में एनडीए ने 40 में 39 सीटें जीती थीं

लोकसभा में 40 सदस्यों को भेजने वाले बिहार में मतदान सभी सात चरणों में हो रहा है। सभी चरणों की मतगणना चार जून को होनी है। वर्ष 2019 के चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटें जीतकर लगभग शत प्रतिशत जीत हासिल की थी।

Exit mobile version