Site icon hindi.revoi.in

जेल से रिहा होने के बाद बोलीं राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ने कहा – ‘मुझे उनके लिए बहुत दुख है’

Social Share

नई दिल्ली, 13 नवम्बर। राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी श्रीहरन ने जेल से बाहर निकलने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि उस विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए उन्हें काफी दुख है। नलिनी ने उम्मीद जाहिर की कि वे इस सदमे से बाहर आ जाएंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले 32 वर्षों से जेल की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन समेत पांच अन्य लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को रिहा कर दिया। नलिनी उस हत्याकांड को लेकर अपनी बात कही और आगे के प्लान के बारे में बताया।

जेल में बंद पति से मिलकर भावुक हो उठी नलिनी

वेल्लोर में महिलाओं की विशेष जेल से रिहा होने के बाद नलिनी अपने पति वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन से मिलने गईं थी, जो वेल्लोर केंद्रीय जेल में बंद है। उसने बताया कि अपने पति से मिलने के बाद वह भावुक भी हो गई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी बेटी से मिलने और यूके में बसने की योजना बना रही है, नलिनी ने कहा कि वह अपने पति के साथ आएगी।

नलिनी से हत्याकांड के बारे में पूछा गया तो वह बोली, ‘मुझे उनके लिए बहुत दुख है। हमने इसके बारे में सोचते हुए इतने साल बिताए हैं और हमें इस पर खेद है। उन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे उस त्रासदी से हमेशा के लिए बाहर आ जाएंगे।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजीव गांधी के परिवार से मिलेगी, इस पर नलिनी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे मुझसे मिलेंगे। मुझे लगता है कि उनके लिए मुझे देखने का समय बीत चुका है।’

Exit mobile version