Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान को आज मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली-जयपुर का सफर होगा आसान

Social Share

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देशवासियों को 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली-जयपुर-अजमेर मार्ग पर चलने वाली राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी

जयपुर से मध्याह्न बाद 12.30 बजे रवाना होने वाली इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के उद्घाटन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सभी प्रमुख मंत्री, सांसद और विधायक जयपुर में मौजूद रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन (शताब्दी) की तुलना में एक घंटे पहले यात्रा पूरी करेगी। ट्रेन की नियमित सेवाएं गुरुवार से शुरू होंगी। दिल्ली छावनी से शुरू होकर जयपुर तक पहुंचने के बीच यह ट्रेन गुरुग्राम और अलवर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

दिल्ली छावनी व अजमेर की दूरी 5.15 घंटे में तय होगी

यह ट्रेन दिल्ली छावनी और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी। वहीं जयपुर तक के रूट पर इस सफर में चार घंटे लगेंगे। मौजूदा समय में इस रूट की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे 15 मिनट में दूरी तय करती है। अजमेर-दिल्ली छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी, जो हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक टेरिटरी पर चलेगी। यह ट्रेन पुष्कर और अजमेर दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

रूट का किराया

ट्रायल रन के दौरान इतनी रही ट्रेन की स्पीड

दिल्ली-अजमेर रूट की वंदे भारत ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था। तब इस ट्रेन को अजमेर से नई दिल्ली के बीच करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाकर देखा गया था।

Exit mobile version