Site icon Revoi.in

राजस्थान : जयपुर में लगातार तीन बार आया भूकंप, तेज झटकों से हिला शहर, सहमे लोग

Social Share

जयपुर 21 जुलाई। राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के झटकें महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद डरे सहमे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर आ गए। इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए। फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार पहला झटका तड़के चार बजकर नौ मिनट अड़तीस सैकंड पर आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।भूकंप का दूसरा झटका चार बजकर 22 मिनट 57 सैकंड पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी।

इसके बाद चार बजकर 25 मिनट 33 सैकंड पर भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। भूकंप से नींद में सो रहे लोग अचानक उठ गए और कई लोग घरों के बाहर आ गये।

भूकंप के पहले झटके के दौरान जोरदार गड़गड़ की आवाज सुनाई दी और मकान, दरवाजे एवं खिड़कियां हिलते नजर आये। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप से हुआ कंपन कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया जिसे सुबह लोग एक दूसरे को भेजकर इस बारे में चर्चा की।

एनसीएस ने बताया कि 3.4 तीव्रता का तीसरा भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया। जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस ने ट्वीट किया कि इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे आया, जिसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में था। पहला भूकंप सुबह 4.09 बजे आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।