Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : राजस्थान रॉयल्स की जीत का सिलसिला थमा, घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों परास्त

Social Share

जयपुर, 19 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में सबसे आगे चल रहे राजस्थान रॉयल्स की जीत का सिलसिला बुधवार को घरेलू मैदान पर टूट गया, जब लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने उसे रोमांचक संघर्ष में 10 रनों से परास्त कर दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सात विकेट पर 154 रन बनाए थे। जवाब में संजू सैमसन एंड कम्पनी छह विकेट पर 144 रनों तक जा सकी। एलएसजी के मार्कस स्टोइनिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने नाजुक वक्त पर 21 रन (16 गेंद, दो चौके) बनाने के अलावा विपक्षी टीम के दोनों ओपनरों को लौटाकर मजबूत भागीदारी तोड़ी।

अंक तालिका में संजू एंड कम्पनी की अग्रता अब भी कायम

राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीन जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। अब उसके छह मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं। वहीं छह मैचों में चौथी जीत के बाद एलएसजी के भी आठ अंक हो गए हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के कारण लोकेश राहुल की टीम दूसरे स्थान पर है।

काइल मेयर्स व राहुल के बीच 82 रनों की भागीदारी

मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों की गाड़ी एक ही ढर्रे पर बढ़ी। पहले विकेट के लिए दोनों टीमों की ओर से ठोस भागीदारी हुई और उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे। एलएसजी के लिए काइल मेयर्स (51 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व कप्तान केएल राहुल (39 रन, 32 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच 64 गेंदों पर 82 रनों की भागीदारी हुई। इसके बाद स्टोइनिस व निकोलस पूरन (29 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के प्रयासों से टीम 150 के पार पहुंची। रविचंद्रन अश्विन ने 23 पर दो विकेट लिए।

यशस्वी व बटलर की 87 रनों की साझेदारी राजस्थान के काम न आ सकी

जवाबी काररवाई में यही हाल राजस्थान रॉयल्स का रहा, जब ओपनर द्वय यशस्वी जायसवाल (44 रन, 35 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व जोस बटलर (40 रन, 41 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 69 गेंदों पर 87 रन जोड़ दिए। लेकिन स्टोइनिस ने यह भागीदारी तोड़ी और फिर लाइन लग गई। अंतिम 51 पर 57 रन ही जुड़ सके।

स्कोर कार्ड

हालांकि देवदत्त पडिक्कल (26 रन, 21 गेंद, चार चौके) व रियान पराग (नाबाद 15 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने मैच लड़ाने की कोशिश की। लेकिन आवेश खान (3-25) आड़े आ गए, जिन्होंने अंतिम ओवर में ही दो शिकार कर मेजबानों को मायूस कर दिया।

गुरुवार का मैच : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (मोहाली, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version