Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 : राजस्थान रॉयल्स का अजेय क्रम टूटा, राशिद खान ने अंतिम गेंद पर गुजरात टाइटंस को दिलाई रोमांचक जीत

Social Share

जयपुर, 10 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) का मौजूदा संस्करण रोमांच की पराकाष्ठा तक खिंचे एक और मुकाबले का साक्षी बना, जब बुधवार की रात अफगानी हरनफनमौला राशिद खान (नाबाद 24 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने अंतिम गेंद पर चौके की मदद से गुजरात टाइटंस की तीन विकेट से जीत सुनिश्चित की और शुरुआती चारों मुकाबलों में अजेय रहे राजस्थान रॉयल्स को पहली हार का स्वाद चखना पड़ा।

राशिद-राहुल तेवतिया ने राजस्थान के जबड़े से छीन ली जीत

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग (76 रन, 48 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) व कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, दो छक्के, सात चौके) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों की मदद से तीन विकेट पर ही 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाबी काररवाई में गुजरात टाइटंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राशिद व राहुल तेवतिया (22 रन, 11 गेंद, तीन चौके) के  बीच विद्युतीय भागीदारी से सात विकेट पर 199 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली।

शुभमन के पचासे के बावजूद 157 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था गुजरात

इसमें कोई शक नहीं कठिन लक्ष्य के सामने कप्तान शुभमन गिल (72 रन, 44 गेंद, दो छक्के, छह चौके) ने तूफानी पचासे के बीच सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन (35 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 64 रनों की अच्छी भागीदारी की थी।

लेकिन इसके बाद एमपी के पेसर कुलदीप सेन (3-41) व अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (2-43) ने बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी और जब आवेश खान (1-48) ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मो. शाहरुख खान (14 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) को छठे बल्लेबाज के रूप में लौटाया तो बोर्ड में 157 रन ही अंकित थे।

अंतिम 15 गेंदों पर 42 रन बटोरकर टाइटंस ने लूटी वाहवाही

यानी गुजरात निश्चित रूप से संकट में आ चुका था क्योंकि 15 गेंदों पर उसे जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी। फिलहाल तारीफ करनी होगी तेवतिया और राशिद की, जिन्होंने 14 गेंदों पर ही 38 रनों की साझेदारी से दल की यादगार जीत की पटकथा लिख दी। इस दौरान 19वां ओवर कुलदीप सेन ने नौ गेंदों में पूरा किया, जिसमें दो वाइड व नो बॉल पर चौका सहित कुल 20 रन आ गए। फिर आवेश खान के अंतिम ओवर में राशिद के तीन चौकों सहित कुल 17 रन जुड़ गए। हालांकि पांचवीं गेंद पर तेवतिया तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। लेकिन अंतिम गेंद पर राशिद ने विजयी चौका जड़ दिया।

संजू सैमसन व रियान पराग ने 78 गेंदों पर जोड़े 130 रन

इसके पूर्व राजस्थान ने पॉवरप्ले के दौरान 42 रनों के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों – यशस्वी जायसवाल (24 र, 19 गेंद, पांच चौके) व जोस बटलर (आठ रन) को खो दिया था। लेकिन संजू व रियान पराग ने 78 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय भागीदारी से दल के बड़े स्कोर का आधार तैयार कर दिया।

स्कोर कार्ड

शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 13 रन, पांच गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी सैमसन संग आठ गेंदों पर 24 रन उड़ाते हुए टीम को 196 रनों तक पहुंचा दिया। रॉयल्स की टीम अंतिम आठ ओवरों में 108 रन जोड़ने में सफल रही। उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने आपस में तीन विकेट बांटे।

5 मैचों में पहली हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर कायम

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में अब तक खेले गए 24 मैचों के बाद राजस्थान पांच मैचों में पहली हार के बावजूद आठ अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है जबकि गत उपजेता गुजरात टाइटंस छह मैचों में तीसरी जीत से छह अंक लेकर छठे स्थान पर है। केकेआर, एलएसजी, सीएसके और एसआरएच भी छह-छह अंक लेकर क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं।

आज का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version