Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : राजस्थान रॉयल्स दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार

Social Share

गुवाहाटी, 8 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले व गेंद से जानदार प्रदर्शन के सहारे दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में दूसरी जीत के सहारे स्वयं को शीर्ष पर ला खड़ा किया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी हार केबाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है।

यशस्वी व बटलर के पचासों के बाद गेंदबाजों ने बिखेरी चमक

संजू सैमसन की अगुआई वाले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (60 रन, 31 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) और जोस बटलर (79 रन, 51 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से चार विकेट पर 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में ट्रेंट बोल्ट (3-29), युजवेंद्र चहल (3-27) व रविचंद्रन अश्विन (2-25) के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौ विकेट पर 142 रनों तक पहुंच सकी।

आईपीएल में 6000 रनों का जश्न नहीं मना सके वॉर्नर

चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी (65 रन, 55 गेंद, सात चौके) खेली। लेकिन वह आईपीएल में अपने 6000 रनों का जश्न नहीं मना सके क्योंकि उनके अलावा ललित यादव (38 रन, 24 गेंद, पांच चौके) ही विपक्षी गेंदबाजों के सामने तनिक दम दिखा सके।

स्कोर कार्ड

शुरुआती छह ओवरों में 36 पर तीन विकेट गिरने के बाद वॉर्नर व ललित के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी भी हुई। लेकिन उसके बाद टीम बैठ सी गई। अंतिम सात विकेट 42 रनों के भीतर गिर गए।

यशस्वी व बटलर के बीच 98 रनों की तेज भागीदारी

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी और बटलर ने 51 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी से राजस्थान को धांसू शुरुआत दी। हालांकि संजू (0) व रियान पराग (7) नहीं चल सके। लेकिन शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 39 रन, 21 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों 49 रनों की साझेदारी से टीम को मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया।

रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version