Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स पर रोमांचक जीत, प्लेऑफ के और नजदीक पहुंची संजू सैमसन की टीम

Social Share

मुंबई, 7 मई। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (68 रन, 41 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को दो गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हराकर स्वयं को प्लेऑफ के और नजदीक पहुंचा दिया।

बेयरस्टो व जितेश ने पंजाब किंग्स को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले पंजाब किंग्स ने ओपनर जॉनी बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी (56 रन, 40 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के बाद जितेश शर्मा के उपयोगी प्रहार (नाबाद 38 रन, 18 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की मदद से पांच विकेट पर 189 रन बनाए थे। जवाब में 19.4 ओवरों में चार विकेट पर 190 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की।

यशस्वी के पचासे के बाद हेटमायर ने राजस्थान रॉयल्स को दिलाई मंजिल

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी ने जोस बटलर (30 रन, 16 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), कप्तान संजू सैमसन (23 रन, 12 गेंद, चार चौके) व देवदत्त पडिक्कल (31 रन, 32 गेंद, तीन चौके) के सहयोग से राजस्थान रॉयल्स को 15वें ओवर में 141 रनों तक पहुंचा दिया था।

इसी स्कोर पर यशस्वी के लौटने के बाद शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 31 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने मोर्चा संभाला। पडिक्कल हालांकि 19वें ओवर में लक्ष्य से आठ रनों के फासले पर अर्शदीप सिंह (2-29) के दूसरे शिकार बन गए। लेकिन हेटमायर दल को जीत दिलाकर लौटे।

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में बेयरस्टो ने शिखर धवन (12), भानुका राजपक्षा (27 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व कप्तान मयंक अग्रवाल (15) के छिटपुट सहयोग के बीच स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

युजवेंद्र चहल (3-28) ने 15वें ओवर में बेयरस्टो के रूप में तीसरा शिकार किया तो जितेश व लिएम लिविंगस्टन (22 रन, 14 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने सिर्फ 25 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए। लिविंगस्टन को 19वें ओवर में लौटे तो जितेश व ऋषि धवन (नाबाद पांच रन) ने सात गेंदों पर 20 रन जोड़ते हुए दल को 189 तक पहुंचा दिया था। फिलहाल अंत में उनके प्रयासों पर हेटमायर ने पानी फेर दिया।

राजस्थान रॉयल्स की सातवीं जीत, पंजाब की उम्मीदें कमजोर

राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में सातवीं जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब किंग्स की नॉकआउट में प्रवेश की राह मुश्किल हो गई है। फिलहाल टीम 11 मैचों में छठी हार के बाद 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

Exit mobile version