पुणे, 26 अप्रैल। रियान पराग के हरफनमौला प्रदर्शन (मैच का इकलौता अर्धशतक और चार कैच) के बीच राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां एमसीए स्टेडियम में 29 रनों की प्रभावी जीत से न सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों पिछली पराजय का हिसाब बराबर किया वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
That's that from Match 39.@rajasthanroyals take this home by 29 runs.
Scorecard – https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/9eGWXFjDCR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
पराग के पचासे के बाद कुलदीप, अश्विन व प्रसिद्ध की मारक गेंदबाजी
संजू सैमसन की अगुआई में उतरा राजस्थान रॉयल्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पराग के जिम्मेदाराना अर्धशतक (56 रन, 31 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के बावजूद आठ विकेट पर 144 रनों तक ही पहुंच सका था। लेकिन कुलदीप सेन (4-20), रविचंद्रन अश्विन (3-17) और प्रसिद्ध कृष्णा (2-23) की मारक गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम 19.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 115 रन ही जोड़ सकी। इस पारी के दौरान पराग ने चार कैच लेकर अपने गेंदबाजों की भरपूर मदद की और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के वास्तविक हकदार बने।
गुजरात टाइटंस के साथ पहले स्थान की कश्मकश में राजस्थान रॉयल्स फिर आगे निकला
गत पांच अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के साथ खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से मात खानी पड़ी थी। लेकिन आज उसने गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच हिसाब बराबर किया और आठ मैचों में छठी जीत से 12 अंक बटोर लिए। हालांकि गुजरात टाइटंस के भी सात मैचों में 12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में राजस्थान रॉयल्स आज के प्रदर्शन के बाद आगे निकल गया। इस प्रकार पहले स्थान की होड़ में इन्हीं दोनों टीमों के बीच कश्मकश जारी है। वहीं आरसीबी की नौ मैचों में यह चौथी पराजय थी और वह 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
In #IPL2022 Rajasthan Royals have,
✅ The highest total
✅ The lowest total defended
✅ Best individual score
✅ Best individual figuresFlying and how 🔥 pic.twitter.com/aqSwOya2Y6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 26, 2022
पराग ने एक छोर पकड़कर राजस्थान रॉयल्स को डेढ़ सौ के निकट पहुंचाया
मुकाबले का जहां तक सवाल है तो राजस्थान रॉयल्स की पारी के 10वें ओवर में 68 पर
पराग के बाद उतरे चारों बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके जबकि मौजूदा सत्र में तीन शतक लगा चुके जोस बटलर (8) व उनके साथी ओपनर देवदत्त पडिक्कल (7) के सस्ते में निकलने के बाद सिर्फ कप्तान संजू सैमसन (27), अश्विन (17) व डेरिल मिचेल (16) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके थे। आरसीबी के लिए मो. सिराज, जोश हेजलवुड व वनिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने आपस में छह विकेट बांटे।
Two in Two for Kuldeep Sen.
Faf du Plessis (23) and Maxwell (0) are back in the hut.#RCB three down.
Live – https://t.co/fVgVgn1vUG #RCBvRR #TATAIPL pic.twitter.com/n9exChfENK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2022
जवाबी काररवाई में कुलदीप सेन, प्रसिद्ध और अश्विन के सामने आरसीबी की ओर से एक भी साझेदारी विकसित नहीं हो सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सर्वोच्च स्कोरर कप्तान फाफ डुप्लेसी (23) साबित हुए। उनके अलावा हसरंगा (18), शहबाज अहमद (17) और रजत पाटीदार (16) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके। पराग ने फाफ के साथ पारी की शुरुआत करने वाले विराट कोहली (9) के बाद शहबाज, सुयश प्रभुदेसाई और अंतिम विकेट के रूप में हर्षल पटेल के कैच पकड़े।
गुजरात टाइटंस व एसआरएच के बीच पहले स्थान पर निकलने की होड़
इस बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (12 अंक) और सनराइजर्स हैदराबाद (10 अंक) की टक्कर होनी है। इन दोनों की पहली मुलाकात 11 अप्रैल को डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई थी, जहां एसआरएच ने आठ विकेट की जीत से गुजरात टाइटंस की शुरुआती लगातार तीन जीत का सिलसिला तोड़ा था। मौजूदा सत्र में केन विलियम्स की अगुआई वाला एसआरएच इकलौता दल है, जो शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद लगातार पांच मैच जीत चुका है।