Site icon Revoi.in

आईपीएल -17 : राजस्थान रॉयल्स की LSG पर श्रेष्ठता कायम, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस से चुकाया हिसाब

Social Share

लखनऊ / नई दिल्ली, 27 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में शनिवार को डबल हेडर के दौरान मेजबान टीमों को विपरीत परिणाम से गुजरना पड़ा। एक तरफ अंक तालिका में प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) पर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी और केएल राहुल एंड कम्पनी को उसके घर में भी छह गेंदों के रहते सात विकेट से हरा दिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों पिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम में मिली शिकस्त का हिसाब चुकता किया और अपने घर में पांच बार के पूर्व चैम्पियनों के खिलाफ 10 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

राहुल व दीपक हुड्डा की शतकीय भागीदारी से 196 रनों तक पहुंचा था लखनऊ

लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में तो दो कप्तानों की कश्मकश में राहुल (76 रन, 48 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) पर संजू सैमसन (नाबाद 71 रन, 33 गेंद, चार छक्के, सात चौके) बीस छूटे। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन पूरे करने वाले राहुल व दीपक हुड्डा (50 रन, 31 गेंद, सात चौके) संग तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर हुई 115 रनों की भागीदारी की मदद से पांच विकेट पर 196 रनों की मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

सैमसन व जुरेल ने अटूट 121 रनों की साझेदारी से रॉयल्स  की जीत पक्की की

जवाबी काररवाई में ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (24 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व जोस बटलर (34 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के अलावा रियान पराग (14 रन 11 गेंद, एक छक्का) के रूप में 78 रनों पर तीन बल्लेबाजों को खोने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संजू सैमसन व आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ने वाले ध्रुव जुरेल (नाबाद 52 रन, 34 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 121 रनों की अटूट साझेदारी कर दी, जिससे रॉयल्स ने 19 ओवरों में तीन विकेट पर 199 रन बना लिए।

RR बनाम LSG मैच का स्कोर कार्ड

राजस्थान की यह नौ मैचों में लगातार चौथी व कुल आठवीं जीत थी और सर्वाधिक 16 अंकों के साथ उसने प्लेऑफ की रेस में खुद की स्थिति काफी मजबू कर ली है। वहीं लखनऊ की नौ मैचों में यह चौथी हार थी और 10 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर है।

जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की तूफानी पारी मुंबई पर भारी पड़ी

उधर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रनों की बारिश देखने को मिली, जहां ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (84 रन, 27 गेंद, छह छक्के, 11 चौके) के तूफान में मुंबइया टीम अंत में फीकी साबित हुई और उसे संकीर्ण पराजय झेलनी पड़ी।

फ्रेजर व अभिषेक पोरल के बीच 46 गेंदों पर 114 रनों की भागीदारी

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनरद्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जेक फ्रेजर व अभिषेक पोरल के बीच 46 गेंदों पर हुई 114 रनों की विद्युतीय साझेदारी के बाद शाई होप (41 रन, 17 गेंद, पांच छक्के), कप्तान ऋषभ पंत (29 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके), ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 48 रन, 25 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व अक्षर पटेल (नाबाद 11 रन, छह गेंद, एक छक्का) की मदद से चार विकेट पर ही 257 रनों का गगनचुम्बी स्कोर खड़ा कर लिया।

तिलक वर्मा, पंड्या व टिम डेविड मुंबई को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके

जवाब में ईशान किशन (20 रन, 14 गेंद, चार चौके), रोहित शर्मा (आठ रन, आठ गेंद, एक चौका) व सूर्यकुमार यादव (26 रन, 13 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के रूप में तीन बल्लेबाजों के 65 रनों के भीतर निकल जाने के बाद तिलक वर्मा (63 रन, 32 गेंद, चार छक्के, चार चौके), कप्तान हार्दिक पंड्या (46 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व टिम डेविड (37 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों ने प्रयास किए। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 247 रनों तक जाकर ठहर गई।

DC बनाम MI मैच का स्कोर कार्ड

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 मैचों में पांचवीं जीत के सहारे अब 10 अंक बटोर लिए हैं और उसने गत चैम्पियन (आठ मैचों में आठ अंक) चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे धकेल खुद पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं मुंबई इंडियंस को नौ मैचों में छठी पराजय झेलनी पड़ी और वह छह अंकों के साथ नौवें स्थान पर फिसला हुआ है।

आज के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।