Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : राजस्थान रॉयल्स की अग्रता बरकरार, गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के हीरो रहे संजू और हेटमायर

Social Share

अहमदाबाद, 16 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को हुए डबल हेडर के दौरान मेजबान टीमों का मिश्रित भाग्य देखने को मिला। शाम को मुंबई इंडियंस ने अपने घर (वानखेड़े स्टेडियम) में कोलकाता नाइट राइडर्स को पटखनी दी तो देर रात मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रहे कप्तान संजू सैमसन (60 रन, 32 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) और शिमरॉन हेटयामर (नाबाद 56 रन, 26 गेंद, पांच छक्के, दो चौके), जिनकी तूफानी पारियों से 19.2 ओवरों में सात विकेट खोकर 179 रन बना लिए जबकि मेजबानों ने सात विकेट पर 177 रन बनाए थे।

5 मैचों में चौथी जीत से संजू एंड कम्पनी के खाते में सर्वाधिक 8 अंक

संजू एंड कम्पनी ने मौजूदा सत्र के पांच मुकाबलों में चौथी जीत के सहारे सबसे ज्यादा आठ अंक बटोर लिए हैं और 10 टीमों के बीच अपनी एकल बढ़त बना ली है। इस मैच के पहले भी राजस्थान रॉयल्स के तीन अन्य टीमों के बराबर सबसे ज्यादा छह अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के सहारे उसकी अग्रता कायम थी। वहीं गुजरात टाइटंस की पांच मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह छह अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स (छह अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स इतने ही अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

खराब शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पकड़ी रफ्तार

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और मो. शमी (3-25) व कप्तान हार्दिक पंड्या (1-24) ने तीन ओवरों दो धाकड़ बल्लेबाजों – यशस्वी जायसवाल (1) व जोस बटलर (0) को जीम लिया। हालांकि इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (26 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व संजू ने स्थिति संभालने की कोशिश की। तभी आठ रनों के भीतर पडिक्कल व रियान पराग (5) लौट गए (4-55)।

संजू सैमसन लौटे तो हेटमायर ने संभाली निर्णायक कमान

फिलहाल संजू ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेटमायर संग पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी से मुकाबले में जान फूंकी। फिर हेटमायर ने ध्रुव जुरेल (18 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ स्कोर 161 रनों तक पहुंचाया। हालांकि शमी ने 19वें ओवर में ध्रुव व रविचंद्रन अश्विन (10 रन, तीन गेंद, एक छक्का, एक चौका) को लौटाकर मुकाबले में रोमांच भरा। लेकिन हेटमायर ने अंतिम ओवर में नूर अहमद की दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेजकर मेजबान दर्शकों को मायूस कर दिया।

शुभमन व मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलीं उपयोगी पारियां

इसके पूर्व गुजरात टाइटंस की पारी में डेविड मिलर (46 रन, 30 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और शुभमन गिल (45 रन, 34 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने उपयोगी पारियां खेलीं। ये दोनों ही बल्लेबाज संदीप शर्मा (2-25) के शिकार बने।

स्कोर कार्ड

गिल ने कप्तान हार्दिक पंड्या (28 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े तो डेविड मिलर ने अभिनव मनोहर (27 रन, 13 गेंद, तीन छक्के) संग पांचवें विकेट पर 45 रनों की साझेदारी की। फिलहाल अंत में टाइटंस का स्कोर नाकाफी साबित हुआ।

सोमवार का मैच : रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version