Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया से जुड़े

Social Share

दुबई, 25 अगस्त। एशिया कप क्रिकेट के क्वालीफायर मुकाबलों में हांगकांग के शीर्ष स्थान पर रहने के साथ ही 27 अगस्त से शुरू हो रहे मुख्य दौर की रूपरेखा तय हो गई है। यानी ग्रुप ए में गत चैंपियन भारत व पाकिस्तान के साथ तीसरी टीम हांगकांग की रहेगी। फिलहाल दर्शकों को भारत व पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

इस बीच राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम के अंतरिम हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण राजस्थान रॉयल्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। कुलदीप बतौर नेट बॉलर भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं।

पेसर दीपक चाहर के बाहर होने की अफवाहों का बीसीसीआई ने किया खंडन

उधर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के एशिया कप से बाहर होने की अफवाह फैली तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसका खंडन किया। उसने कहा कि चाहर ने बीते दिन प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था और वह आज भी इसमें भाग लेंगे। उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है और वह बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि दीपक चाहर एशिया कप में भारतीय टीम के लिए बतौर स्टैंडबाई प्लेयर मौजूद हैं।

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं रीवा के कुलदीप

बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि एशिया कप के लिए 25 वर्षीय कुलदीप सेन को बतौर नेट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर में जन्मे कुलदीप को इसी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है। कुलदीप के पिता शहर में एक छोटा सा सैलून चलाते हैं।

Exit mobile version