Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : धीमे ओवर रेट पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खिलाफ 12 लाख रुपये का जुर्माना

Social Share

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार की रात महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ तीन रनों से जीत अवश्य हासिल की, लेकिन मैच के दौरान ओवरों की धीमी गति के आरोप में कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया गया है।

पहली गलती थी, इसलिए सिर्फ कप्तान पर जुर्माना

दरअसल, सीएसके खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम तय समय में अपने कोटे के 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी, जिस वजह से स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान पर फाइन लगाया गया। टीम की यह पहली गलती थी, जिस वजह से कप्तान पर ही जुर्माना लगाया गया है। यदि दूसरी बार राजस्थान ऐसी गलती करता है तो अन्य खिलाड़ियों को भी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है।

आईपीएल ने एक वक्तव्य में जानकारी दी कि राजस्थान रॉयल्स पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्लो ओवर-रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। जैसा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, लिहाजा कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

मौजूदा सत्र में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर भी लग चुका है जुर्माना

आईपीएल में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना झेलने वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीम बनी है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर भी 12 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आरसीबी को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था।

Exit mobile version