नई दिल्ली, 20 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में मंगलवार की रात राजस्थान रॉयल्स (RR) और पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रूप में दो ऐसी टीमों की टक्कर थी, जिसका प्लेऑफ के लिहाज से कोई महत्व नहीं था क्योंकि दोनों पहले ही रेस से बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल जीत-हार तो मायने रखती है और इसमें RR ने दृढ़ता दिखाते हुए सीएसके को 17 गेंदों के रहते छह विकेट से हराकर अपने अभियान का जीत से समापन किया।
Jurel says that's how it's done 😎@rajasthanroyals sign off from #TATAIPL 2025 in an emphatic way 🩷
Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #CSKvRR pic.twitter.com/F5H5AbcIVu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
किशोरवय वैभव सूर्यवंशी ने ठोका विस्फोटक अर्धशतक
रॉयल्स की जीत में असल चमक बिखेरी 14 वर्षीय बल्लेबाजी सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने, जिन्होंने विस्फोटक अर्धशतक (57 रन, 33 गेंद, चार छक्के, चार चौके) से चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने टीम को मजबूत आधार दिया और बाद के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियों से जीत सुनिश्चित की।
सूर्यवंशी ने मैच के बाद धोनी से लिया आशीर्वाद
मुकाबले के बाद उस समय भावुक पल देखने को मिला, जब लीग के सबसे कम उम्र क्रिकेटर सूर्यवंशी ने सर्वाधिक उम्रदराज विपक्षी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। देश के महानतम कप्तानों में एक धोनी और भविष्य के सितारे वैभव का मिलन वाकई सुखद अहसास प्रदान करने वाला क्षण था।
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 😊
This is what #TATAIPL is all about 💛🩷#CSKvRR | @ChennaiIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/hI9oHcHav1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
म्हात्रे, ब्रेविस व शिवम के सहारे 187 रनों तक पहुंचा था CSK
अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आकाश मधवाल (3-29) व युद्धवीर सिंह (3-47) के सामने ओपनर आयुष म्हात्रे (43 रन, 20 गेंद, एक छक्का, आठ चौके), डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व शिवम दुबे (39 रन, 32 गेंद, दो छक्के, दो चौके) प्रयासों से आठ विकेट पर 187 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17.1 ओवरों में चार विकेट खोकर 188 रन बना लिए।
For his clever and crucial spell, Akash Madhwal bags the Player of the Match award 🏆
Relive his spell ▶️ https://t.co/qlTvn1HUMK#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/sZXsKktqFV
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
वैभव व सैमसन के बीच 59 गेंदों पर 98 रनों की भागीदारी
यशस्वी जायसवाल (36 रन, 19 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व बिहारी बाबू वैभव ने धांसू शुरुआत की। हालांकि यशस्वी चौथे ओवर में ही अंशुल कम्बोज की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन सूर्यवंशी नहीं थमे और कप्तान संजू सैमसन (41 रन, 31 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग 59 गेंदों 98 रनों की जबर्दस्त साझेदारी कर दी।
No fear and pressure 🙅
Just pure finesse 😎Vaibhav Suryavanshi with a scintillating fifty in the chase 🔥
Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/YUsYYeCQC0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
इसी सत्र में आईपीएल इतिहास इतिहास के सबसे कम उम्र शतकवीर बन चुके सूर्यवंशी ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर अपनी प्रतिभा की झलक एक बार फिर पेश की। दूसरे छोर पर सैमसन ने भी रनगति को तेज बनाए रखा। इन दोनों के क्रीज पर रहते रॉयल्स ने आसान जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे। हालांकि रविचंद्रन अश्विन (2-41) ने 14वें ओवर में दोनों को पैवेलियन भेज दिया तो रियान पराग (तीन रन) को नूर अहमद ने बोल्ड मार दिया (4-158)। हालांकि इसके बाद ध्रुव जुरेल ( नाबाद, 31 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) और शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 12 रन, पांच गेंद, एक छक्का, एक चौका) त्वरित अंदाज में चौकों व छक्कों के बीच जीत सुनिश्चित कर दी।
म्हात्रे-अश्विन और ब्रेविस-शिवम ने कीं अर्धशतकीय भागीदारियां
सीएसके की पारी देखें तो युद्धवीर के सामने दूसरे ही ओवर में 12 रनों पर दो विकेट गिर गए थे। हालांकि म्हात्रे व अश्विन (13 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 56 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। इसके बाद म्हात्रे, अश्विन व रवींद्र जडेजा (एक रन) के रूप में तीन बल्लेबाज 10 रनों के भीतर निकल गए (5-78)। खैर, ब्रेविस व शिवम दुबे ने छठे विकेट पर 59 रन जोड़े तो दुबे ने कप्तान धोनी (16 रन,17 गेंद, एक छक्का) संह 43 रनों की साझेदारी से स्कोर 180 तक पहुंचाया। मधवाल ने इन दोनों को अंतिम ओवर में लौटाया।
𝘿𝙞𝙙 𝙞𝙩 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙨𝙬𝙖𝙜 😎
Rate this Dewald Brevis' no look maximum 🙅
Updates ▶ https://t.co/hKuQlLxjIZ #TATAIPL | #CSKvRR | @BrevisDewald pic.twitter.com/8Ia2QRMvX8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
राजस्थान रॉयल्स 8 अंकों के साथ नौवें स्थान पर
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सभी 14 मैच खेलकर चार जीत से आठ अंक बटोरे और अभी वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। वहीं चेन्नई 13 मैचों में महज तीन जीत से छह अंक लेकर आखिरी स्थान पर है। उसे एक पायदान ऊपर आने के लिए अब अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा उसका फिसड्डी रहना तय है।
बुधवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

