जयपुर, 30 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। राजस्थान बोर्ड के चेयरमैन डीपी जारोली ने रिजल्ट जारी किए। उन्होंने बताया कि वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम का लिंक एक्टिव किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इस वर्ष परीक्षा रद होने के बाद 8वीं, 9वीं और 10वीं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार किया गया है। इसमें थ्योरी के लिए कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को 45%, कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा को 25% और कक्षा 10 को 10% वेटेज दिया गया है।
12.55 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
जारोली ने बताया कि आरबीएसई 10वीं बोर्ड 2021 के लिए कुल 12,55,385 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 12,50,833 पास हुए हैं। यानी 99.56 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह लगभग 19 फीसदी ज्यादा है।
इच्छुक विद्यार्थी indiaresults.com, examresults.net, results.gov.in व rajresults.nic.in वेबसाइट्स पर भी परिणाम की जानकारी हासिल सकते हैं।
12वीं बोर्ड में 99 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए थे पास
स्मरण रहे कि पिछले वर्ष भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों ही रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए गए। इस वर्ष 12वीं कक्षा में 99 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए। साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी छात्र पास हुए।