Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान: जोधपुर में खुला देश का पहला श्वास बैंक, कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी ऑक्सीजन

Social Share

जोधपुर, 8 मई। कोरोना महामारी से पीड़ित गंभीर मरीजों के इलाज में जरूरी ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए जहां देशभर की सरकारी मशीनरी जुटी हुई है वहीं जोधपुर में देश का पहला श्वास बैंक खोल दिया गया है, जो जरूरतमंद संक्रमितों को सस्ते दर पर ऑक्सीजन मुहैया कराएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रमुख शैक्षणिक संस्थान उत्कर्ष क्लासेज के निदेशक और समाजसेवी निर्मल गहलोत की पहल पर स्थापित देश के पहले ब्रीथ बैंक का शुक्रवार को वर्चुअली उद्घाटन किया।

निर्मल गहलोत ने खुद 25 पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक को दिए हैं। अन्य उद्योपतियों के सहयोग से 500 कंसंट्रेटर जुटाए जा रहे हैं। लगभग 300 कंसंट्रेटर के सहयोग के लिए दानदाता आगे आए हैं। अगर पखवारेभर में ऐसी 500 मशीनें आ जाती हैं तो 500 मरीजों का दबाव अस्पतालों में भी कम हो जाएगा।

इस बैंक के खुलने से न सिर्फ अस्पतालों पर दबाव कम होगा बल्कि गंभीर मरीजों को अस्पताल में आसानी से उपचार मिल सकेगा। सामान्य मरीजों को घर पर ही पांच लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन इन मशीनों से मिल सकेगी, जिसका प्रतिदिन का किराया महज 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसकी जमानत राशि पांच हजार रुपये तय की गई है।

बैंक प्रबंधन के अनुसार शनिवार को 70 से ज्यादा प्रभावित मरीजों के लिए परिजनों ने बैंक की वेबसाइट से मशीनें बुक की हैं। इसी क्रम में यह श्वास बैंक 50 किलोलीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट की भी स्थापना करने जा रहा है। जर्मन तकनीक का यह प्लांट 22 मई तक स्थापित हो जाएगा। यह प्लांट 800 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन निर्माण करेगा। इससे भी लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ब्रीथ बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेने के लिए बैंक की वेबसाइट पर बुकिंग करनी होगी। वहां पर टोकन जनरेट होने के बाद मशीन जारी की जाएगी। एक निश्चित समय के बाद मशीन लौटानी होगी। लेकिन जरूरत पड़ने पर फिर आवंटन की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version