Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान: मैंने अपना कर्तव्य निभाया, अब आपकी बारी.., मतदान करने के बाद बोलीं वसुंधरा राजे

Social Share

जयपुर, 26 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत राजस्थान में दूसरे चरण के लिए आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदाता कतार में लगकर मतदान करना शुरू कर दिए हैं। इस बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने अपने पौत्र विनायक प्रताप सिंह के साथ बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से मतदान किया।

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से वोटिंग करने के बाद कहा, “मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग हम देख रहे हैं, उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। अच्छा समर्थन है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी।”

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपना कर्तव्य निभाया। अब आपकी बारी है।” बता दें बीजेपी ने यहां से पांच बार के लगातार सांसद दुष्यन्त सिंह पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने बारां जिले के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version