Site icon Revoi.in

राजस्थान : वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर, छह युवकों की मौत, पांच घायल

Social Share

जयपुर 25 सितम्बर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और वेन की टक्कर में छह युवकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार वैन में 11 युवक सवार थे। ये सभी लोग बारां से सीकर राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट ( रीट) की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर निमोडिया कट के पास यह ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में वैन सवार चालक सहित छह परीक्षार्थियों की मौत हो गई। सभी घायल पांच परीक्षार्थियों का चाकसू के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि वैन में 11 लोग सवार थे। रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी लोगों को महात्मा गांधी व सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

शवों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान बारां जिले के गोरधनपुरा और नयापुरा गांव के निवासियों के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतकों में विष्णु नाग, तेजाराम, सत्यनारायण, वेदप्रकाश, सुरेश और दिलीप शामिल हैं। वहीं नरेंद्र, अनिल, भगवान, हेमराज और जोरावर घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जाती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है।

26 सितंबर को रीट परीक्षा

REET की परीक्षा 26 सितंबर को दो पालियों में होनी है। इसके लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान किया है। उधर, रेलवे ने इसके लिए 11 विशेष ट्रेनें चलाने पर सहमति दी है। कुछ और ट्रेनों का अनुरोध किया है। प्रदेश में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।