Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, देखें सूची

Social Share

जयपुर, 2 फरवरी। राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिसके तहत गौरव गोयल को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों को भी नियुक्ति दी गई है जो अपनी पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए। इसके तहत राज्यपाल के सचिव पद पर तैनात सुबीर कुमार का तबादला प्रमुख सचिव (उच्च व तकनीकी शिक्षा) पद पर किया गया है। इस पद पर तैनात आईएएस अधिकारी भवानी सिंह देथा को प्रमुख सचिव (आयोजना) पद पर नियुक्त किया गया है।

जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें विकास एस भाले, डॉ पृथ्वी राज और पीसी किशन का भी नाम है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी अमित जैन, शाहीन सी, प्रशांत किरण, बी आदित्य आदि को भी नियुक्ति दी है।

इन अधिकारियों के किए ट्रांसफर

-सुबीर कुमार प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर

-भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग, जयपुर

-विकास सीतारामजी भाले प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग, जयपुर

-डॉ पृथ्वी राज शासन सचिव श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ई.एस.आई) विभाग, जयपुर

-पूर्ण चन्द्र किशन शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग, जयपुर

-गौरव गोयल सचिव माननीय राज्यपाल, राजस्थान जयपुर

-विजय पाल सिंह आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर

-रश्मि गुप्ता शासन सचिव गृह विभाग, जयपुर

-विश्राम मीणा निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग), जयपुर

-नेहा गिरि प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, जयपुर

-अनुपमा जोरवाल प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर

-मुकुल शर्मा संयुक्त शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, जयपुर

-सुरेश कुमार ओला निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासच सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर

-प्रियंका गोस्वामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस, जयपुर

-किशोर कुमार निदेशक सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस एवं नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर गैरेज विभाग, जयपुर

-डॉ महेन्द्र खडग़ावत निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर

-गिरधर संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग, जयपुर

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

-भवानी सिंह देथा – प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर

-राजन विशाल – शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, जयपुर

-मुकुल शर्मा – प्रबंध निदेशक राजसीको, जयपुर एवं प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा), जयपुर।

Exit mobile version