Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाई हरी झंडी

Social Share

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की 14वीं और राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अजमेर व दिल्ली कैंट के बीच संचालित की जाने वाली इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की नियमित सेवा गुरुवार, 13 अप्रैल से शुरू होगी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से जयपुर-दिल्ली के बीच आना जाना और आसान हो जाएगा तथा इस ट्रेन से राजस्‍थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीते दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन है, जिसे वह हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने सीएम अशोक गहलोत का जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि दुर्भाग्‍य रहा है कि रेलवे जैसी महत्‍वपूर्ण वयवस्‍था को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया। रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्‍वार्थ हावी रहा। हालांकि पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वह अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास का कार्य के लिए वे समय निकाल कर आए…। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्‍यपाल कलराज मिश्र, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव भी मौजूद थे।

‘आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी

पीएम मेदी ने कहा, ‘जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं। तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी विशेषता है। यात्रियों का समय बचता है। वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।’

दिल्ली कैंट व अजमेर की दूरी 5.15 घंटे में तय होगी

यह ट्रेन दिल्ली छावनी और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी। वहीं जयपुर तक के रूट पर इस सफर में चार घंटे लगेंगे। मौजूदा समय में इस रूट की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे 15 मिनट में दूरी तय करती है। अजमेर-दिल्ली छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी, जो हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक टेरिटरी पर चलेगी। यह ट्रेन पुष्कर और अजमेर दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

क्या है इस रूट का किराया?

बुधवार को छोड़ हफ्ते में छह दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत सुपरफास्ट रेल सेवा के तहत 13 अप्रैल से गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। ये ट्रेन अजमेर से रवाना होने के बाद जयपुर, अलवर और गुड़गांव में ठहराव के साथ दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

समय और रूट

गाड़ी संख्या 20977 अजमेर से सुबह 6.20 से रवाना होकर 7.50 पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी और यहां से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे अलवर पहुंचकर 9.37 बजे फिर चलेगी। फिर 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 6.51 बजे गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे होते हुए 11.05 बजे तक़ जयपुर जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से रात 11.10 बजे रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी।

Exit mobile version