Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : सांगानेर में दो युवकों से मारपीट को लेकर तनाव के बाद कर्फ्यू

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भीलवाड़ा, 5 मई। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सांगानेर कस्बे में बुधवार रात को दो युवकों के साथ मारपीट को लेकर तनाव उत्पन्न होने के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी और कर्फ्यू लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सांगानेर और आसपास के कस्बे में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किये गये हैं।

बुधवार देर रात हुई मारपीट के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरी रात दौरा किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हालात अब काबू में हैं। गौरतलब है कि बीती रात सांगानेर कस्बे में करबला के नजदीक बैठे दो युवकों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की तथा पेट्रोल डालकर उनकी बाइक को आग लगा दी।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि समुदाय विशेष के दो युवकों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस का मानना है कि दोनो पक्षों में पुरानी रंजिश है और इसी को लेकर विवाद हुआ है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Exit mobile version