Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान के सीएम भजन लाल बाल-बाल बचे, गोवर्धन जी के रास्ते कार सड़क से नीचे उतर कर नाले में गिरी

Social Share

भरतपुर, 19 दिसम्बर। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार की शाम बड़े हादसे का शिकार होते होते, जब उनकी कार सड़क से नीचे उतरते हुए नाले में गिर गई। यह हादसा भरतपुर से गोवर्धन जी (मथुरा) जाते समय हुआ।

दरअसल, जैसे ही सीएम भजन लाल की गाड़ी पूंछरी पहुंची तो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार कार सड़क से अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। फिलहाल हादसे में सीएम भजन लाल बाल-बाल बच गए। उन्हें चोट नहीं लगी। बाद में उन्हें दूसरी गाड़ी से गोवर्धन के लिए रवाना किया गया।

गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे सीएम

उल्लेखनीय है कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहली बार सड़क मार्ग से अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे थे। वह पूर्वाह्न 10 बजे जयपुर से रवाना हुए थे। सड़क मार्ग होते हुए कार से वह दोपहर एक बजे भरतपुर पहुंचे। दिन में वह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। फिर अपने घर गए, जहां उनके माता-पिता ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। शाम को वे गिरिराज जी महाराज के दर्शन करने के लिए गोवर्धन जी (मथुरा, यूपी) के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।

सीएम भजन लाल शर्मा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। गिरिराज जी महाराज में उनकी काफी आस्था है। उनके माता-पिता भी गिरिराज जी महाराज के अनुयायी हैं। पूरा परिवार गिरिराज जी दर्शन के लिए गोवर्धन जी जाता रहता है। चुनावी दिनों में भी भजन लाल शर्मा गिरिराज जी पहुंचे थे और जीत की दुआ मांगी थी। बाबा ने उन्हें उम्मीद से कई गुना ज्यादा आशीर्वाद दिया। पहली बार विधायक का चुनाव जीते और सीधे मुख्यमंत्री भी बन गए।

Exit mobile version