Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया वार्षिक बजट, पुरानी पेंशन योजना बहाल, एक लाख सरकारी नौकरी की घोषणा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जयपुर, 23 फरवरी। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिया। मौजूदा कांग्रेस सरकार के चौथे बजट में सीएम गहलोत ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इसमें सरकारी नौकरी के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां निकालने सहित पुरानी पेशन स्कीम लागू करने की बात कही गई है।

अशोक गहलोत ने यह भी एलान किया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया गया है। इसके अलावा बजट में शहरी क्षेत्रों में भी मनरेगा की तर्ज पर 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

राजस्थान के वार्षिक बजट की महत्वपूर्ण घोषणाएं –

Exit mobile version