Site icon hindi.revoi.in

उदयपुर : मृतक कन्हैया लाल के परिवार से मिले सीएम अशोक गहलोत, सौंपा 50 लाख रुपये का चेक

Social Share

उदयपुर, 30 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दर्जी कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। सीएम ने इसके अलावा आर्थिक मदद के तौर पर परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक भी सौंपा।

गहलोत बोले – इस हत्याकांड की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी

विशेष विमान से दोपहर करीब एक बजे उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत ने कन्हैया लाल के घर से निकलने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। इस हत्या से आज पूरा देश दुखी और स्तब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हत्यारों के इंटरनेशनल तार जुड़े हैं। इस मामले की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।

उदयपुर में अब भी कर्फ्यू लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद

गौरतलब है कि 48 वर्षीय कन्हैया लाल की दो आतताइयों ने मंगलवार को उनकी दुकान में घुसकर कटार से गला रेतकर हत्या कर दी थी और उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी डाला था। इन दोनों आरोपितों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अब एनआईए कर रहा है और राजस्थान पुलिस का एटीएस दस्ता जांच में मदद कर रहा है। इस जघन्य हत्या के बाद उदयपुर शहर में आज भी कर्फ्यू लागू है। साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।

Exit mobile version