Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

Social Share

जयपुर, 4 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हुईं हैं। दोनों नेताओं ने आधे घंटे के भीतर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और खुद को क्वारंटाइन करने की बात कही।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।’

गहलोत ने एक दिन पहले ही सूरत में राहुल गांधी का स्वागत किया था

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले थे। उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया था। राहुल गांधी मोदी सरनेम केस में याचिका दायर करने सूरत पहुंचे थे। वहीं गहलोत ने पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। वह राहुल गांधी के साथ रहकर पूरी प्रकिया में शामिल रहे।

उधर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट में कहा, ‘कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।’

Exit mobile version