Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : बाबा रामदेव के डेयरी कारोबार प्रमुख सुनील बंसल की कोरोना से मौत

Social Share

जयपुर, 24 मई। एलोपैथिक दवाओं और चिकित्सकों पर दिए भड़काऊ बयान को लेकर विवादों में घिरे योग गुरु बाबा रामदेव का डेयरी कारोबार संभाल रहे सुनील बंसल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। 57 वर्षीय बंसल का यहां राजस्थान अस्पताल में इलाज चल रहा था।

राजस्थान अस्पताल के संचालक डॉ. एस.एस. अग्रवाल ने बताया कि सुनील बंसल नाम का एक मरीज उनके अस्पताल में भर्ती था। बीती 19 मई को तबीयत ज्यादा बिगड़ने से बंसल ने दम तोड़ दिया। बंसल के फेफड़ों में इंफेक्शन काफी बढ़ गया था, जिसके चलते मरीज की मौत हो गई।

बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि में डेयरी कारोबार के सीईओ सुनील बंसल के निधन की पुष्टि उनके भाई तिजारावाला एसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी की है। तिजारावाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘19 मई को पतंजलि डेयरी के सीईओ 57 वर्षीय भाई सुनील बंसल का निधन हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। पूज्य योगऋषि राम देव और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने उन्हें दूध क्रांति के लिए चुना था। पतंजलि परिवार उनकी दिव्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। ओउम शांति शांति शांति।’

आईएमए की आपत्ति के बाद रामदेव ने जताया था खेद

गौरतलब है कि बीते दिनों बाबा रामदेव ने एलोपैथी को बकवास और दिवालिया साइंस कहा था। उनके इस बयान पर सख्त आपत्ति जताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएएम) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी। डॉ. हर्षवर्धन ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव से बयान वापस लेने को कहा था, जिसके बाद योग गुरु ने खेद जताते हुए बयान वापस लेने की बात कही थी।

Exit mobile version