जयपुर, 3 अक्टूबर। राजस्थान में आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने राजेंद्र विजय के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के उनके पास से 13 वाणिज्यिक और आवासीय भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं।
ACB अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीम को 2.22 लाख रुपये नकद, 335 ग्राम सोने के आभूषण, 11.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण और तीन चार पहिया वाहन के अलावा जीवन बीमा पॉलिसी के दस्तावेज, 16 बैंक खाते और एक बैंक लॉकर भी मिला है। अधिकारियों के अनुसार संभागीय आयुक्त के लॉकर की तलाशी अभी बाकी है।
- IAS से छह घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ
एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आईएएस राजेंद्र विजय के ठिकारों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी अधिकारियों ने कोट के संभागीय आयुक्त से सर्किट हाउस के वीआईपी रूम में छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।
- आज बैंक लॉकर खंगाल सकती है एसीबी
एसीबी की टीम गुरुवार को आईएएस राजेंद्र विजय के बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर को खंगाल सकती है। राजेंद्र विजय के 16 अलग-अलग बैंक अकाउंट में लाखों रुपये जमा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एसीबी बैंक लॉकर की तलाशी के बाद कई और अहम चीजों का खुलासा कर सकती है।
- गोपनीय शिकायत के आधार पर कार्रवाई
एसीबी के अफसरों ने बताया है कि आईएएस के खिलाफ यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि राजेंद्र विजय और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार के माध्यम से वैध आय से कहीं अधिक चल-अचल संपत्तियां अर्जित की है। इसके बाद एसीबी की इंटेलिजेंस शाखा ने गुप्त रूप से इसकी पुष्टि की। अब एसीबी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।