Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान: जयपुर में सिलेंडर से घर में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 21 मार्च। जयपुर में सिलेंडर से घर में आग लगने से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जयपुर के विश्वकर्मा में हुआ जहां एक मकान में भीषण आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। विश्वकर्मा के जैसल्या गांव में आग की चपेट में तीन मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार की मौत हो गई। सभी मृतक बिहार निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है।

पुलिस की मानें तो गैस जल रही थी. तभी अचानक से सिलेंडर फटा और पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। जिस कारण पांचों लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। वे जिंदा ही मकान के अंदर जलकर मारे गए। पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।’

Exit mobile version