Site icon hindi.revoi.in

राजा भैया बोले – मेरी पार्टी ने कांग्रेस की बराबरी की, बसपा को पछाड़ा

Social Share

प्रतापगढ़, 13 मार्च। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनकी नई नवेली पार्टी ने विधानसभा चुनाव में सीटों के मामले में न सिर्फ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पीछे ढकेल दिया है बल्कि कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल की बराबरी कर दमखम का इजहार किया है।

अपनी कोठी बेंती पर जीत की बधाई देने पहुंचे लोगोें से राजा भैया ने कहा, ‘आप लोगों के आशीर्वाद व स्नेह की ताकत से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के बराबर पहुंच गई है और बहुजन समाज पार्टी को पीछे छोड़ दिया है।’

राजा भैया ने जनसत्ता दल के गठन के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा के प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारा था। प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधान सभा क्षेत्र से राजा भैया और बाबा गंज सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र से विनोद सरोज जनसत्ता दल से चुनाव जीत गये है।

राजा भैया 1993 से कुंडा क्षेत्र से लगातार निर्दल विधायक बनते आ रहे हैं। सन 2017 का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया था, गौरतलब है कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस को विधानसभा की दो सीट और बहुजन समाज पार्टी को महज एक सीट पर विजय मिली है।

Exit mobile version