पुणे, 22 मई। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा उछालकर सुर्खियों में बने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने अपना प्रस्तावित दौरा क्यों रद किया। औरंगाबाद के बाद आयोजित इस दूसरी रैली में भी मनसे प्रमुख ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना सरकार को घेरा और पीएम मोदी से कई अपील भी की।
राज ठाकरे ने यहां आयोजित मनसे की एक रैली में कहा, ‘ मैंने जान बूझकर अयोध्या दौरा रद करने के लिए ट्वीट किया था। मैंने ऐसा इसलिए किया थे ताकि इस पर लोगों का रिएक्शन देख पाऊं। जो लोग मेरे अयोध्या दौरा के विरोध में थे, वे मुझे किसी जाल में फंसाना चाहते थे। इसलिए मैंने अयोध्या दौरा रद कर इस विवाद को ही खत्म कर दिया है।’
मनसे चीफ राज ठाकरे ने कहा कि अगर वह अयोध्या जाते तो उन पर कई केस हो जाते। उन्होंने यह भी कहा कि वह रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन अपनी खराब तबीयत के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेचे अध्यक्ष मा. श्री. राजसाहेब ठाकरे यांचे पुण्यातील गणेश कला क्रीडा केंद्र येथील भाषण ऐकण्यासाठी आज प्रचंड गर्दी झाली. सभागृह खच्चून भरले होते. भाषण ऐकण्यासाठी आलेल्या अंध मुलांना श्री. राजसाहेब ठाकरे यांनी आवर्जून व्यासपीठावर बोलावले. pic.twitter.com/TpRuxJvw91
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) May 22, 2022
स्वास्थ्यगत कारणों से अयोध्या दौरा कुछ दिनों के लिए स्थगित किया
अपने स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी कमर में बहुत तकलीफ है और इसको जब मैंने मुंबई में डॉक्टरों से परामर्श किया तो उन्होंने लंबी रात्रा न करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अयोध्या दौरा रद होने पर कई लोगों को दुख हुआ तो कई लोग इससे खुश भी हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया अयोध्या दौरा को केवल कुछ समय के लिए ही स्थगित किया गया है।
राणा दंपति को सिर्फ सता रही उद्धव ठाकरे सरकार
द नवनीत राणा की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे सरकार ने राणा दंपति को केवल सताया है। मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने में क्या दिक्कत है? क्या मातोश्री कोई मस्जिद है, जो वहां हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी जा सकती है। नवनीत राणा के साथ संजय राउत की फोटो सिर्फ एक ढोंग है।’