लखनऊ, 28 अप्रैल। देश के अन्य राज्यों में इन दिनों धार्मिक स्थल (मंदिर व मस्जिद) से लाउडस्पीकर्स को हटवाने को लेकर जहां तमाम तरह से विवाद हो रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर 12 हजार से अधिक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर्स को उतारा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अपील के व्यापक प्रभाव को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने भी जमकर सराहा है।
उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स को हटवाने की अपील की थी। बिना किसी बल प्रयोग से 12 हजार से अधिक धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर्स को हटाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम के कायल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे भी हो गए हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स हटाने के प्रयास के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ तारीफ की है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की एक अपील पर हजारों धार्मिक स्थल से उनके कर्ताधर्ता ने या तो लाउसस्पीकर्स हटा दिए या फिर इतनी कम ध्वनि से बजा रहे हैं, जिससे कि किसी को परेशानी ना हो। इतना ही नहीं राज ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा उन्हें भोगी बताया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर हटवाने के मामले में जिस तरह से आगे बढ़कर सबको साथ लेते हुए कदम उठाया है, वह काबिलेतारीफ है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस कदम के लिए न सिर्फ योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई दी है, बल्कि यह भी कहा है कि बदकिस्मती है कि महाराष्ट्र में हमारे पास योगी नहीं भोगी हैं। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट किया कि धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी आदित्यनाथ सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं।