Site icon hindi.revoi.in

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट : राज लिम्बानी की घातक गेंदबाजी, नेपाल को 10 विकेट से रौंद भारत सेमीफाइनल में

Social Share

दुबई, 12 दिसम्बर। तेज गेंदबाज राज लिम्बानी की कहर बरपाती गेंदों (7-13) के सामने नेपाली बल्लेबाजी पंक्ति धूल धूसरित हो गई और भारत ने मंगलवार को यहां 10 विकेट की एकतरफा जीत से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

नेपाली टीम 52 रनों पर बिखर गई, भारत ने 43 गेंदों पर हासिल किया लक्ष्य

आईसीसी अकादमी ग्राउंड नंबर दो पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाली टीम 22.1 ओवर में सिर्फ 52 रनों पर बिखर गई। इसके बाद हरफनमौला अर्शिन कुलकर्णी ने ताबड़तोड़ प्रहारों (नाबाद 43 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) के बीच सलामी जोड़ीदार आदर्श सिंह (नाबाद 13 रन, 13 गेंद, दो चौके) संग 57 रनों की अटूट भागीदारी कर दी और भारत ने सिर्फ 7.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों आठ विकेट से हारी भारतीय टीम को नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना था। पहले दोनों मैच हारकर नेपाल पहले ही दौड़ से बाहर हो चुका था। नेपाल का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

बड़ौदा के 18 वर्षीय पेसर लिम्बानी ने किसी भी नेपाली बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लिम्बानी का यह प्रदर्शन अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं बन सका। पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लाहौर में 2004 में जूनियर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर नौ विकेट लिए थे।

स्कोर कार्ड

भारत चार टीमों के ग्रुप एक में अपने तीनों मैच खेलकर दो जीत के सहारे चार अंक लेकर पाकिस्तान (छह अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान ने दिन के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 83 रनों से पस्त कर लगातार तीसरी जीत हासिल की। बुधवार को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और यूएई बनाम जापान मुकाबलों से ग्रुप बी की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला होगा। ग्रुप में बांग्लादेश चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि श्रीलंका और यूएई के दो-दो अंक हैं। 15 दिसम्बर को दोनों सेमीफाइनल होंगे जबकि 17 दिसम्बर, रविवार को फाइनल खेला जाएगा।

Exit mobile version