Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, आंधी-तूफान से तापमान में आई गिरावट, गर्मी से मिली राहत

Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। राष्ट्रीय राजधानी और आस पास के इलाकों में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने से लोगों को गर्म और उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा,’अगले दो घंटों तक पूरी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।’

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में आज सुबह तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर भी मौसम ने उड़ान संचालन को प्रभावित किया।
इससे पहले आईएमडी ने पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन वायु सेना स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं की भविष्यवाणी की थी।

इस बीच, सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 39.3 दर्ज किया गया था।

Exit mobile version