Site icon hindi.revoi.in

नेपाल में बारिश और बाढ़ का कहर : तीन भारतीय सहित 20 से ज्यादा लोग लापता

Social Share

काठमांडू, 17 जून। नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के बीच आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। सिंधुपालचौक के जिला प्रशासन कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी और बताया कि लापता लोगों में तीन भारतीय व तीन चीनी नागरिक शामिल हैं।

दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिंधुपालचौक जिले में भारी मानसूनी बारिश के कारण मेलमची और इंद्रावती नदियों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके प्रवाह में आकर चार दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों में से 40 लोग मेलमची पेयजल परियोजना में काम कर रहे थे।

इसके पूर्व नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री शेर बहादुर तमांग ने कहा था कि बाढ़ ने मेलमची पेयजल परियोजना, टिम्बू बाजार, चनाउत बाजार, तलमारंग बाजार और मेलमची बाजार में बांध को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके अतिरिक्त, नाकोटे पुल, टिम्बू पुल, फट्टे पुल, मेलमची पुल, बहुनेपति पुल बाढ़ में बह गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार टिम्बू, चनाउत, तलमारंग और मेलमची कीचड़ और मलबे से ढके हुए हैं। जिले को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वालीं कई सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिले में हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं और बचाव कार्यों के लिए सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।

Exit mobile version