Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र में बारिश का कहर – 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 105 लोगों की मौत

Social Share

मुंबई, 19 जुलाई। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के चार जिलों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी कड़ी में गत एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ के कारण 105 लोगों की मौत हो चुकी है।

दरअसल, महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश हो रही है, लेकिन कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरि जिले और पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर, गढ़चिरौली व वर्द्धा जिलों में नदियों के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। चंद्रपुर में तो सैकड़ों मकान डूब गए हैं। इसके चलते सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

सीएम शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत का सरकार पर हमला

इस बीच राज्य में बाढ़ जैसे हालात और इससे उपजे संकट को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला है। राउत ने सीएम शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि वह अब महाराष्ट्र के नहीं बल्कि भाजपा के मुख्यमंत्री हो चुके हैं।

शिंदे अब भाजपा के सीएम, वह शिवसेना के सीएम नहीं

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर है, लोगों की मृत्यु हो रही है। लेकिन सीएम दिल्ली में महाराष्ट्र की सरकार बचाने के लिए आए हैं, वे चुनाव आयोग जाएंगे और भी कहीं जाएंगे। वह अब भाजपा के सीएम हैं, वह शिवसेना के सीएम नहीं हैं।’

गौरतलब है कि मुंबई में लगातार दूसरे दिन सोमवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाए रहे। राज्य में एक जून से 17 जुलाई के बीच बाढ़, बिजली गिरने, भूस्खलन, पेड़ उखड़ने और भवन आदि गिरने की घटनाओं में अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक भवन गिरने से सोलापुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मूसलाधार बारिश से दो गांव प्रभावित हुए हैं। एक व्यक्ति लापता है जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया है।