Site icon Revoi.in

गुजरात में बारिश का कहर : कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 30 ट्रेनें रद, NDRF तैनात, स्कूलों की छुट्टी

Social Share

अहमदाबाद, 27 अगस्त। गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं और सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पूरे गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने जहां 30 ट्रेनें रद कर दी हैं वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूर्वाह्न कलेक्टर के साथ बैठक की, जिसमें राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों को आज बंद रखने का एलान किया गया।

अब तक 3 लोगों की मौत और 7 के लापता होने की सूचना

भारी बारिश के कारण राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत और सात लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। वडोदरा, आणंद, खेड़ा और पंचमहल जिलों में सोमवार को जबर्दस्त बारिश हुई। वडोदरा में सोमवार को 12 घंटे में 26 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अहमदाबाद में 10, राजकोट में नौ तो भुज में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने पाटन, मेहसाणा, गांधीनगर, जामनगर को छोड़कर पूरे गुजरात में मंगलवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बचाव टीमों ने 17,827 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

राज्य के बारिश प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 व एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं। कच्छ व सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए संबंधित जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। NDRF, SDRF और तटरक्षक बल की मदद से अब तक 1,653 लोगों को बचाया गया है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर अब तक 17,827 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

बाजवा स्टेशन पर जल जमाव के चलते अहमदाबाद-मुंबई रूट की 30 ट्रेनें रद

वहीं वडोदरा डिवीजन के बाजवा रेलवे स्टेशन पर जलजमाव के चलते अहमदाबाद-मुंबई रूट की 30 ट्रेनें रद की गई हैं। 22 स्टेट हाईवे और 586 सड़कें बंद कर दी गई हैं। 64 रूट पर चलने वाली स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों के 583 फेरे रद किए गए हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट ने कहा है कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।

राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट

गुजरात और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।