Site icon Revoi.in

बारिश से धुला तीसरा टी20 मैच, भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज

Social Share

डबलिन, 23 अगस्त। भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को यहां तीसरा व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश के कारण रद कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर शाम सात बजे टॉस होना था,  लेकिन बूंदा बांदी होने के कारण निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो सका। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने मैच शुरू होने के निर्धारित समय से तीन घंटे बाद इसे रद करने का फैसला किया।

टीम इंडिया ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग का जश्न मनाया

खेल की शुरुआत से पहले जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली युवा टीम को चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग का जश्न मनाते देखा गया। भारत पहला देश है, जिसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना मिशन उतारा है।

कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज

गौरतलब है कि चोट के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेलते हुए टीम इंडिया ने वर्षा से बाधित पहला मैच डकवर्थ-लुइस पद्धति के आधार पर दो रनों से जीता था जबकि दूसरे मैच में उसे 33 रनों से जीत मिली थी। बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने दो मैचों में 39 रन देकर चार विकेट लिए।

भारत अब 30 अगस्त से एशिया कप में चुनौती पेश करेगा

देखा जाए तो यह श्रृंखला चोट के बाद वापसी कर रहे दो तेज गेंदबाजों – बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अच्छी रही। दोनों ने दो मैचों में चार-चार विकेट चटकाए। इन दोनों की अब 30 अगस्त से शुरू हो रहे एकदिवसीय एशिया कप में कड़ी परीक्षा होगी। पांच अक्टूबर से स्वदेश में शुरू हो रहे आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप को देखते हुए बुमराह का फॉर्म और फिटनेस भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।