ब्रिस्बेन, 8 नवम्बर। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में बराबरी की उम्मीदें टूट गईं, जब शनिवार को पांचवें व अंतिम मुकाबले की शुरुआत में ही इंद्रदेव की कोपदृष्टि से गाबा मैदान तरबतर हो गया। अंततः लंबे इंतजार के बाद अम्पायरों ने मैच रद करने की आधिकारिक घोषणा की। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆
Congratulations #TeamIndia on winning the 5⃣-match T20I series in Australia. 🇮🇳#AUSvIND pic.twitter.com/rCg6RusMtd
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य भारत को ओपनरद्वय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (नाबाद 23 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और शुभमन गिल (नाबाद 29 रन, 16 गेंद, छह चौके) के साथ आक्रामक शुरुआत दिलाई और 4.5 ओवरों में स्कोर बिना क्षति 52 रनों तक जा पहुंचा।
.@andymcg_cricket sends us a picture of how it's coming down hard at the Gabba ⛈️😢 #AUSvIND pic.twitter.com/B655SryCjn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 8, 2025
लेकिन तभी बिजली चमकने से खेल रुक गया और इसके तुरंत बाद ही भारी बारिश आ गई। बीच में एक बार बारिश थमी, लेकिन कुछ देर बाद भी और तेज गति से लौटी। अंततः सवा दो घंटे बाद ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात्रि 8.50 पर अम्पायरों ने मैच रद करने की घोषणा कर दी।
🚨 The 5th T20I has been called off due to rain.#TeamIndia win the series 2-1 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/V6p4wdCkz1#AUSvIND pic.twitter.com/g6dW5wz1Ci
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
अभिषेक शर्मा बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने 161.38 के स्ट्राइक रेट से सीरीज में सर्वाधिक 163 रन बनाए। उन्होंने मेलबर्न के दूसरे टी20 मैच में 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी, हालांकि वह मैच भारत हार गया था।
1️⃣6️⃣3️⃣ Runs
1️⃣6️⃣1️⃣.3️⃣8️⃣ Strike Rate
4️⃣0️⃣.7️⃣5️⃣ Average
6️⃣8️⃣ Highest ScoreFor his sparkling and impactful performances, Abhishek Sharma has been named the 𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙎𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 🏅👏#TeamIndia | #AUSvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YBIxwm7gw0
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
गौरतलब है कि सीरीज का पहला टी20 मैच (कैनबरा, 29 अक्टूबर) भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरा मैच चार विकेट से जीता था। हालांकि भारत ने होबार्ट (दो नवम्बर) व कैरारा, गोल्ड कोस्ट (छह नवम्बर) में क्रमशः पांच विकेट और 48 रनों से जीत हासिल करते हुए जबर्दस्त वापसी के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीती थी।

