Site icon hindi.revoi.in

कानपुर टेस्ट : बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल धुला, रविवार को भी बारिश की संभावना

Social Share

कानपुर, 28 सितम्बर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बगैर रद कर दिया गया। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेल की कोई गुंजाइश नहीं बची।

दोपहर सवा दो बजे आधिकारिक तौर पर खेल रद करना पड़ा

ग्राउंड स्टाफ ने पूर्वाह्न 11.15 के आसपास बारिश रुकने पर तीन सुपर सॉपर्स लगाए। रोशनी भी साफ नहीं थी, लिहाजा दोपहर सवा दो बजे आधिकारिक तौर पर खेल रद करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश की संभावना है लेकिन सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है। ऐसे में मैच का ड्रॉ होना तय माना जा रहा है।

स्कोर कार्ड

उल्लेखनीय है कि पहले दिन शुक्रवार को भी बारिश व कम प्रकाश के चलते सिर्फ 35 ओवरों का खेल संभव हो सका था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। युवा भारतीय पेसर आकाश दीप ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन और शादमान इस्लाम को आउट किया था जबकि रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो का शिकार किया था। स्टम्प्स उखाड़े जाने तक मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम छह रन बनाकर क्रीज पर थे।

टेस्ट के बाद दोनों टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेंगी

भारत दो मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट 280 रनों से जीतकर 1-0 से आगे है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगी। ये तीनों मैच क्रमश: ग्वालियर (छह अक्टूबर), दिल्ली (नौ अक्टूबर) और हैदराबाद (12 अक्टूबर) में खेले जाएंगे।

Exit mobile version