Site icon hindi.revoi.in

मौसम विभाग की चेतावनी – पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ राज्यों में हो सकती है बारिश

Social Share

नई दिल्ली, देश में ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है और इसका चरम इस माह के अंत और जून में देखने को मिल सकता है। लेकिन इधर बीच उभरे पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक और बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश और धूल भरी आंधी से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इन राज्यों के न्यूनतम तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी गई है।

समझा जाता है कि जम्मू-कश्मीर के ऊपर उभरे पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव और पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के चलते मौसम तनिक नरम हुआ है। उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले 2-3 दिनों से हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अमूमन साफ मौसम के बाद दिल्ली में 10 मई सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है जबकि 11 मई को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 13 मई को भी राजधानी में बादल बरसेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 10 मई के बाद तीन-चार दिन बारिश की संभावना है।

दूसरी ओर स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों तथा ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पश्चिमी हिमालय, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।

Exit mobile version