Site icon hindi.revoi.in

ब्रिस्बेन टेस्ट : गाबा में फिर बारिश का दखल, बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम इंडिया मुश्किल में

Social Share

ब्रिस्बेन, 16 दिसम्बर। गाबा में पहले दिन का लगभग पूरा खेल धुल देने वाले इंद्रेदव ने तीसरे दिन सोमवार को भी खूब आंख मिचौनी खेली और उनके दखल से दिनभर में सिर्फ 33 ओवरों का खेल संभव हो सका। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी जहां 445 रनों तक खिंचने के बाद थमी वहीं भारतीय बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियों में कंगारू पेस बैटरी का सामना करने में फिर असमर्थ रहे, जिससे टीम टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भी मुश्किल में जा फंसी है।

51 रनों के भीतर लौट चुके हैं शीर्ष 4 बल्लेबाज

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि मेहमानों ने 17 ओवरों में 51 रनों पर चार शीर्ष विकेट गंवा दिए हैं। स्टंप्स वक्त सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 33 रन, 64 गेंद, चार चौके) एक छोर पर असहाय खड़े थे जबकि दूसरे छोर पर नए बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा को अभी खाता खोलना था।

एक छोर पर 33 रन बनाकर खड़े हैं लोकेश राहुल

रोहित के पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3) व ऋषभ पंत (9) ‘तू चल मैं आता हूं’ की राह पकड़ते हुए लौट चुके थे। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ छह विकेट शेष हैं। यानी मेहमानों के सामने सबसे पहली चुनौती फॉलोआन बचाने की है।

एलेक्स कैरी ने भी खेली 70 रनों की आकर्षक पारी

इसके पूर्व बारिश के लगातार खलल के बीच ऑस्ट्रेलिया ने पिछली शाम के स्कोर 7-405 से आगे खेलना शुरू किया और 16.1 ओवरों में 40 रनों की वृदधि पर अपने अंतिम तीनों विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर प्रदान करने में दो शतकवीरों – ट्रैविस हेड (152) व स्टीव स्मिथ (101) के अलावा एलेक्स कैरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 88 गेंदों पर 70 रनों (दो छक्के, सात चौके) की आकर्षक पारी खेली।

बुमराह ने 76 रनों की कीमत पर किए 6 शिकार

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर छह विकेट चटकाए। इस गेंदबाज ने आज मिचेल स्टार्क (18 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के रूप में भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 10 टेस्ट मैचों में अपने 50 शिकार पूरे किए। वहीं मो सिराज (2-97) ने नेथन लियोन (2) का शिकार किया जबकि दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी के बावजूद विकेट नहीं ले सके आकाशदीप (1-95) को कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी बंद की।

22 रनों के भीतर लौट चुके थे यशस्वी, गिल व विराट

ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जबकि वामहस्त पेसर मिचेल स्टार्क (2-25) व जोश हेजलवुड (1-17) ने बारिश के चलते पहले ले लिए गए लंच तक सिर्फ 22 रनों पर यशस्वी, शुभमन व विराट को लौटा चुके थे।

स्कोर कार्ड

मेजबान कप्तान पैट कमिंस (1-7) ने सिर्फ सात ओवरों के संभव हो सके दूसरे सत्र में ऋषभ पंत का बड़ा विकेट लेकर भारत की हालत और खराब कर दी (4-44)। गनीमत रही कि चाय के बाद सिर्फ तीन ओवरों का खेल हो सका, अन्यथा कौन जाने कि मौजूदा हालत देखते हुए रोहित एंड कम्पनी को आज ही फॉलोआन खेलना पड़ जाता।

Exit mobile version