Site icon hindi.revoi.in

अंतिम दिन भी बारिश का वर्चस्व, भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट अनिर्णीत समाप्त

Social Share

ब्रिस्बेन, 18 दिसम्बर। उम्मीदों के अनुरूप इंद्रदेव ने पांचवें व अंतिम दिन बुधवार को भी अपना वर्चस्व दिखाया, जिसके चलते सिर्फ 24.1 ओवरों का खेल संभव हो सका। अंततः बारिश से बुरी तरह बाधित तीसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया। भारत ने जीत के लिए मिले 275 रनों के लक्ष्य के जवाब में लंच के बाद बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाए थे, जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। 1-1 से बराबरी पर चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अब 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

अंतिम दिन के खेल की बात करें तो 9-252 से आगे बढ़ी भारतीय पारी 24 गेंदों पर आठ रनों की वृद्धि के साथ 260 रनों पर समाप्त हुई। पहली पारी में 185 रनों की इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 18 ओवरों में सात विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था।

दरअसल, बिजली कड़कने और बारिश के कारण पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकीं। इस दौरान भारतीय पारी समाप्त होने के साथ ही खराब मौसम की चेतावनी डिजिटल स्कोरबोर्ड पर दिखाई गई। आकाश दीप (31 रन, 44 गेंद, एक छक्का, दो चौके) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रैविस हेड का शिकार हुए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10 रन) के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े। दोनों ने चौथे दिन भारत को फॉलोआन से बचाया था।

बुमराह एंड कम्पनी ने 18 ओवरों में गिराए 7 विकेट

जब खेल फिर शुरू हुआ तो नतीजा निकलने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट की चिंता किए बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई पारी में एलेक्स कैरी (नाबाद 20 रन, 20 गेंद, दो चौके), पैट कमिंस (22 रन, 10 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और ट्रैविस हेड (17 रन, 19 गेंद में 17 रन, दो चौके) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। पहली पारी में छह शिकार करने वाले जसप्रीत बुमराह ने छह ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने आपस में चार विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

भारत ने दूसरी पारी में 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाए थे, जब बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। उस वक्त यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार-चार रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद बारिश तेज हो गई और कोई खेल नहीं हो सका।

Exit mobile version