Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में बारिश से मचा ‘हाहाकार’, बीते 30 घंटों में कुछ क्षेत्रों में 200 मिमी तक बरसात, नौ लोगों की मौत

Social Share

अहमदाबाद, 1 जुलाई। पश्चिमी राज्य गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 30 घंटों में कुछ क्षेत्रों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है। इस दौरान नौ लोगों की मौत की भी खबर है।

जूनागढ़, जामनगर, मोरबी, कच्छ, सूरत और तापी में खराब हालात

राज्य के जूनागढ़, जामनगर, मोरबी, कच्छ, सूरत और तापी समेत विभिन्न जिलों में लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही कई कस्बों और शहरों में भारी जलजमाव देखा जा रहा है, जबकि ग्रामीण इलाकों में तो और हालत ख़राब है, जहां सड़कें बंद हो गई हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SIOC) के आंकड़ों की मानें तो राज्य के 37 तालुकाओं (प्रशासनिक उपखंडों) में शुक्रवार दोपहर 12 बजे समाप्त होने वाली 30 घंटे की अवधि में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है। वहीं सबसे अधिक बारिश तापी जिले के व्यारा तालुका में दर्ज की गई, जहां एक ही समय सीमा के भीतर 299 मिमी की भारी बारिश हुई।

सभी 33 जिलों में हल्की से लेकर मुसलाधार बारिश जारी

देखा जाए तो गुजरात के सभी 33 जिलों में हल्की से लेकर मुसलाधार बारिश जारी है। ऐसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक की और NDRF टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो जूनागढ़ शहर (298 मिमी), तापी का वलोद तालुका (288 मिमी), सूरत का महुवा (256 मिमी), जामनगर शहर (236 मिमी), सूरत का बारडोली (223 मिमी), मेंदार्दा शामिल हैं। जूनागढ़ (207 मिमी) और तापी जिले में डोलवन (206 मिमी) में काफी बारिश हुई है। इसके अलावा जामनगर जिले के जामनगर तालुका में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 177 मिमी बारिश हुई। जामनगर शहर में भारी जलभराव देखा गया।

आईएमडी ने बारिश जारी रहने की संभावना जताई

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज राज्य के विभिन्न जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को गांधीनगर, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड जैसे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का संकेत है। वहीं रविवार और सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version