Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप : भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर फिर बारिश का प्रकोप, सुपर फोर का अधूरा मुकाबला अब सोमवार को पूरा होगा

Social Share

कोलम्बो, 10 सितम्बर। विश्व क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों – भारत व पाकिस्तान के बीच मैदानी जंग में आठ दिनों के भीतर दूसरी बार बारिश का प्रकोप दिखा। रविवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत ने 24.1 ओवरों मे दो विकेट पर 147 रन बनाए थे, तभी बारिश आ धमकी। अब यदि इंद्र देव ने अनुमति दी तो यह अधूरा मैच रिजर्व डे यानी सोमवार को पूरा कराया जाएगा।

लगभग चार घंटे के इंतजार के बाद भी बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण अंपायरों ने मैच यथास्थिति रोकने का फैसला किया। अब सोमवार को अपराह्न तीन बजे से मुकाबला यहीं से आगे बढ़ेगा, जहां आज रोकना पड़ा। यानी दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।

3 सितम्बर को प्रारंभिक लीग का मैच भी अधूरा रद करना पड़ा था

गौरतलब है कि गत तीन सितम्बर को पल्लेकल में इन्हीं दोनों टीमों के बीच प्रारंभिक लीग का मुकाबला भी अधूरा रद करना पड़ा था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 266 रन बनाए थे। लेकिन लगातार बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी और दोनों टीमों को एक-एक बांटना पड़ा था।

रोहित और शुभमन की धांसू शतकीय भागीदारी

खैर, सुपर फोर के इस मैच में आज संभव हुई भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (56 रन, 49 गेंद, चार छक्के, चार चौके) और शुभमन गिल (58 रन, 52 गेंद, 10 चौके) पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया को धाकड़ शुरुआत की थी। इन दोनों के बीच 100 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

स्कोर कार्ड

हालांकि अर्धशतकीय पारियां खेलने के बाद दो रनों की वृद्धि पर दोनों बल्लेबाज लौट गए। शादाब खान ने 17वें ओवर में रोहित को लांग ऑफ क्षेत्र में कैच कराया जबकि शुभमन अगले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ कवर में कैच थमा बैठे। दो नए बल्लेबाजों – विराट कोहली (नाबाद आठ रन, 16 गेंद) व केएल राहुल (नाबाद 17 रन, 28 गेंद, दो चौके) ने संभलकर खेलना शुरू किया और 38 गेंदों पर 24 रनों की साझेदारी की थी, तभी बारिश शुरू हो गई। अब कोहली व राहुल सोमवार को यहीं से पारी आगे बढ़ाएंगे।

श्रेयस अय्यर की चोट उभरी, केएल राहुल की 6 माह बाद वापसी

भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। इस क्रम में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई। बुमराह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेले थे, जिसके बाद पहले बच्चे के जन्म के कारण वह मुंबई लौट गए थे और इस मुकाबले से पहले टीम से जुड़े। वहीं राहुल छह महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। श्रेयस अय्यर को कमर की चोट उभरने की वजह से बाहर होना पड़ा।

टीम इंडिया को लगातार तीन दिन मैदान पर उतरना होगा

कुल मिलाकर देखें तो भारतीय टीम को लगातार तीन दिनों तक मैदान पर उतरना होगा। वजह, सोमवार (रिजर्व डे) को रोहित एंड कम्पनी अधूरा मैच पूरा करने की कोशिश करेगी और मंगलवार, 12 सितम्बर को उसे श्रीलंका से अगला मैच खेलना है। वहीं पाकिस्तान को अपना तीसरा व अंतिम मैच 14 सितम्बर को श्रीलंका से खेलना है।

Exit mobile version