Site icon hindi.revoi.in

रेलवे जल्द देगी तोहफा – अब कन्फर्म टिकट पर बदल सकेंगे यात्रा की तारीख, चार्च भी नहीं कटेगा

Social Share

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव करने के साथ अपने यात्रियों को तोहफा देने जा रही है। इस क्रम में यात्री अब बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के कन्फर्म टिकट की तिथियों में बदलाव कर सकेंगे।

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि यात्रा की योजनाएं अप्रत्याशित रूप से बदल जाती हैं। इससे यात्री के पास वो टिकट किसी काम की नहीं रह जाता, जिसका उसने आरक्षण कराया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यात्री उसी टिकट की तारीख में बदलाव कर सकेंगे, जिससे उन्हें तारीख में बदलाव के बाद भी कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना होगी।

जनवरी, 2026 से नई व्यवस्था लागू होगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले जनवरी से यात्री बिना किसी शुल्क के अपनी कंफर्म ट्रेन टिकट में यात्रा की तिथि में ऑनलाइन बदल सकेंगे। मौजूदा नियमों के अनुसार यात्रियों को अपनी यात्रा की तिथि बदलने के लिए अपना टिकट कैंसिल करके नया टिकट आरक्षित कराना पड़ता है, जिसपर कैंसिलेशन चार्ज भी लगता है। साथ ही ये असुविधाजनक भी है और जरूरत के हिसाब स नया टिकट मिल पाना भी मुश्किल होता है।

कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं मिलेगी

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नए नियम में कम्फर्म टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं मिलेगी क्योंकि वह रेलवे में सीट की उपलब्धता के आधार पर निर्भर है। इसके साथ ही, अगर नए टिकट की कीमत ज्यादा होगी तो यात्रियों को किराए का अंतर चुकाना होगा। इस नियम से उन यात्रियों को लाभ मिलेगा, जिन्हे अपनी यात्रा में तारीख बदलने के चलते भारी शुल्क भरना पड़ता है।

रेलवे में ट्रेन टिकट की मौजूदा कैंसिलेशन पॉलिसी

गौरतलब है कि मौजूदा नियम के अनुसार ट्रेन के प्रस्थान से 48 से 12 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर किराए में 25 प्रतिशत की कटौती की जाती है। वहीं ट्रेन के प्रस्थान से 12 से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर शुल्क बढ़ जाता है। रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद ट्रेन कैंसिल करने पर कोई धनराशि वापस नहीं की जाती है।

Exit mobile version