Site icon hindi.revoi.in

रेलवे ने 275 से अधिक ट्रेनें रद कीं, कई ट्रेनें डायवर्ट और कुछ के समय में बदलाव

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 3 जनवरी। भारतीय रेलवे ने कोहरे सहित अन्यान्य कारणों से सोमवार को 275 से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया है। इनमें 258 ट्रेनों को पूरी तरह रद किया गया है जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल रद किया गया है।

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के अनुसार मध्याह्न 12 बजे तक 16 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि रेलवे ने 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है।

गौरतलब है कि देशभर में लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन ट्रेनों से यात्रा करते हैं। रेलवे की ओर से प्रतिदिन रद ट्रेनों, डायवर्ट ट्रेनों और रीशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है, जिनमें विभिन्न कारणों से रद की गई अलग-अलग रूट की ट्रेनें शामिल होती हैं।

रेलवे की ओर से आज रद की गई ट्रेनों में यूपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों की एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी लिस्ट चेक की जा सकती है। इसके अलावा, NTES मोबाइल एप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिलेशन, रूट डायवर्ट और रीशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है।

Exit mobile version